मानिकपुर: बाल्मीक नगर में शराब पीकर पत्नी और बच्चे से झगड़ा कर रहे पिता व उसके मित्र पर पुलिस ने की कार्रवाई
मानिकपुर थाना के बाल्मिक नगर में बीती रविवार शाम शराब पीकर पहुंचे दो मित्र लवलेश और सुनील जिसमें सुनील के पुत्र द्वारा पिता से शराब पीने को लेकर विरोध किया गया, जहां सुनील व उसके मित्र द्वारा मारपीट की गई, सुनील की पत्नी ने मामले की शिकायत थाना में कि गई, जांच करथाना पुलिस ने सोमवार शाम 4 बजे दोनो आरोपियों पर धारा170,126,135BNS की विधिक कार्रवाई की है।