मोहड़ा: केंदुआचक गांव के पास पुलिस ने अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर किया जब्त, मामला दर्ज
Muhra, Gaya | Oct 9, 2025 गेहलौर थाना क्षेत्र के केंदुआचक गांव के पास से पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया।गेहलौर थाना में पदस्थापित सबइंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद केंदुआचक गांव के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।