बिजावर: राज्यमंत्री लखन पटेल ने गौधाम बड़ागांव और नंदी गौशाला डिलारी में किया गौपूजन व निरीक्षण
रविवार दोपहर करीब 2 बजे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने छतरपुर जिले की श्री गौधाम गौशाला बड़ागांव और श्री नंदी गौशाला डिलारी पहुंचकर गौपूजन किया। इस दौरान उन्होंने श्री जटाशंकर धाम समिति द्वारा संचालित दोनों गौशालाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।