इसुआपुर: उच्च विद्यालय महुली चकहन के स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Ishupur, Saran | Oct 11, 2025 शनिवार की सुबह ग्यारह बजे अनुमंडल के इसुआपुर स्थित उच्च विधालय महुली चकहन में स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाता जागरुक रैली निकाली गयी । इस दौरान जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया गया। इस संबंध में तरैया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह मढ़ौरा डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी ने जानकारी दिया।