बिश्रामपुर: पुलिस ने रेहला में वारंटी के घर पर इश्तेहार चिपकाया
रेहला पुलिस ने बुधवार को वारंटी गोविंद सिंह के घर की दीवार पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने शाम छः बजे जानकरी देते हुये बताया कि एसटी 290/13 के मामले में गोविंद सिंह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं।