डीपार थाना अंतर्गत ग्राम रूहेरा में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का वीडियो वायरल कर लापता हुआ है पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर गुमशुथगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दिए थाना प्रभारी यातेन्द्र सिंहगुर्जर शुक्रवार 12 बजे जानकारी देते हुए बताएं कि फरियादिया नीलम पत्नी स्वाo रामचरण चौहान ने गुरुवार दोपहर गुमशुदगी दर्ज कराते हुई बताया कि लड़का पवन चौहान उम्र 40 है