जमुई: कोलकाता पुलिस ने जमुई के प्रिंस और रंजीत दास को लिया रिमांड पर, दोनों को लेकर बंगाल पुलिस बुधवार को पहुंची जमुई
Jamui, Jamui | Oct 15, 2025 पश्चिम बंगाल के कोलकाता बड़नगर इलाके में 4 अक्टूबर को दिनदहाड़े सोने चांदी के थोक विक्रेता शंकर नेगन की गोली मारकर हत्या और साढ़े 15 किलो सोने की लूटपाट मामले के मुख्य आरोपी जमुई जिले के टाउन थाना अंतर्गत नीमारंग निवासी प्रिंस कुमार उर्फ पियूष तथा उसके पिता रंजीत दास को बंगाल पुलिस ने रिमांड पर लिया है।