बाजपुर: सरकारी अस्पताल में लगने वाला पार्किंग शुल्क स्थगित, समाजसेवी डॉक्टर सौरभ परमार के प्रयास सफल रहे
समाजसेवी डॉक्टर सौरभ परमार ने शनिवार को बताया कि दिनांक 1 नवम्बर 2025, प्रातः 11:30 बजे उप जिला चिकित्सालय परिसर में प्रस्तावित सांकेतिक धरना को तीन माह के लिए स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार द्वारा हमारी प्रमुख तीन मांगों को स्वीकार करने के बाद लिया गया है। सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।