बक्सर: जिला प्रशासन ने साइबर ठगी को लेकर दी चेतावनी, RTO ई-चालान से हो सकती है धोखाधड़ी, APK को ब्लॉक करने की तैयारी शुरू
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को साइबर ठगी से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। प्रशासन के संज्ञान में आया है कि 'RTO e-Challan' नाम से एक अनाधिकृत APK फाइल सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों से प्रसारित की जा रही है, जो लोगों को भ्रमित कर रही है। यह फर्जी APK नागरिकों को सरकारी चालान और परिवहन सेवाओं से जोड़ने का झांसा दे रहा है।