बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कटेया सह sft एस.एस.टी. सदस्य धर्मपाल ओझा के विरुद्ध कटेया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।रविवार को शाम 4:14 बजे मिली जानकारी के अनुसार, भोरे विधानसभा क्षेत्र-103 के भागीपट्टी समऊर चेक पोस्ट पर तैनात धर्मपाल ओझा पर ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है।