बरकागाँव: बादम कॉल ब्लॉक में बीजीआर कंपनी के समर्थक और ग्रामीण हुए आमने-सामने
थाना क्षेत्र के ग्राम अंबाजीत मोतरा मुख्य मार्ग पर एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के एमडीओ बीजीआर कंपनी रैयतों ने विरोध किया। वही कंपनी के कुछ समर्थक व रैयत व प्रभात ग्रामीण आमने-सामने हो गए। पुलिस की हस्तक्षेप के कारण अप्रिय घटना घटना से बची। बिजीआर कंपनी का ग्रामीण विरोध कर रहे थे, उसी दौरान बीजीआर के साइट ऑफिस में पहुंच कर विरोध का प्रतिवाद कुछ समर्थकों ।