बरकागाँव: फरार अभियुक्त शंकर भुइयां के घर डाडीओपी पुलिस ने इश्तिहार चिपकाए
बड़कागांव थाना के आप डाडी काला पुलिस ने फरार अभियुक्त शंकर भैया पिता चंद्र भुइयां ग्राम इंदिरा भुइयां टोली थाना चरही जिला हजारीबाग निवासी के घर पर इश्तिहार चिपकाए पुलिस ने बताया कि डाडी कला थाना में मामला दर्ज है यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर किया गया इंदिरा गांव में अभियुक्त के घर साथ ही पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने इश्तिहार ।