बरकागाँव: केरीगढ़ा चर्च बांध में 17 बिजली पोल के तार चोरी, थाने में शिकायत दर्ज
बड़कागांव प्रखंड के केरीगढ़ा चर्च बाध में चोरों द्वारा 17 बिजली पोल का तार काटकर चोरी कर लिया गया। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार प्रजापति ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। बड़कागांव थाना कांड संख्या 134/ 25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज की गई। दर्ज मामले में कनीय अभियंता ने लगभग 1,16,000 की तार चोरी कर विभाग