बरकागाँव: बड़कागांव पुलिस ने एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस ने एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल बड़कागांव पुलिस ने गिरफ्तार कर एक फरार अभियुक्त को जेल भेजा।मामले को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि बड़कागांव थाना कांड संख्या 156/08 टी. आर 518/18 , जी आर 4144/08 धारा 25 (1- बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत 43 वर्षीय मनोज गोप ग्राम सराढ़ु थाना टंडवा जिला चतरा वर्तमान पता ग्राम गोंदलपुरा।