जयसिंहनगर: दादरा नगर हवेली: सिलवासा से सीधी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार
जिले के अंतिम छोर में स्थित सीधी थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट विगत दो माह पूर्व दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जांच के बाद उसे दादरा नगर हवेली के सिलवासा से सकुशल बरामद किया। पीड़िता ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी पंकज सिंह से इंस्टाग्राम पर हुई थी और वह चार माह की गर्भवती है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज किया गया।