सहसवान एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता द्वारा जानकारी देखकर बताया गया विद्युत राहत योजना के अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर कैंप लगाकर 287 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराये और बिजली बिल राहत हेतु बागवाला , दहगवां, नसीरपुर गौसू पिपरौल , आतर ,सहसवान उपखण्ड कार्यालय के अंतर्गत 28 लाख की वसूली की गयी हैं। सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई विद्युत उपकेंद्र पर लगाए जा रहे हैं।