गुना में ट्रांसपोर्ट नगर के विकास सौंदर्य करण आदि को लेकर 4 नवंबर को कलेक्टर केके कन्याल ने भूखांड धारी जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि की जानकारी ली। समस्त भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जे हटाने, नीति बनाकर भूखंडधारी को लीज पर देने, विकास कार्य, बसाहट जल्द शुरू करने निर्देश दिए। जन प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखें।