मेजा क्षेत्र के खानपुर गाँव में आज बुधवार सुबह समय लगभग 08:00 के आसपास 50 वर्षीय बुजुर्ग का फांसी के फंदे से घर के अंदर लटका मिला शव। घटना जब घर के परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पर को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज। मामले की जांच में पुलिस जुटी। वही मृतक बुजुर्ग का नाम लवकुश विश्वकर्मा बताया जा रहा है।