चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ की डीएसटी टीम ने एनडीपीएस मामले के वांछित आरोपी को चंदेरिया क्षेत्र से दबोचा
चित्तौड़गढ़ डीएसटी टीम ने भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र से जुड़े एनडीपीएस एक्ट मामले के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। साल 2022 में पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया था, जिसमें एनडीपीएस छुपा कर ले जाया जा रहा था आरोपी मौके से फरार हो गया था।