सिमडेगा: छठ पूजा के दौरान सिमडेगा पुलिस गश्त से बंद घरों को सुरक्षा देगी: एसपी
सिमडेगा में छठ पर्व को लेकर तैयारी चल रही है छठ के दौरान लोग अपने घरों को बंद कर पूजा के लिए जाते हैं ।ऐसे में चोरो द्वारा घर को निशाना बनाते हैं, मंगलवार को 3:00 बजे सिमडेगा एसपी ने बताया कि ऐसे में सिमडेगा पुलिस अपने पेट्रोलिग टीम मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम एवं सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखेगी ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके।