अतर्रा: पल्हरी में दबंग ने घर के बाहर आकर की गाली-गलौज, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई
Atarra, Banda | Oct 6, 2025 आपको बता दे की पूरा मामला अतर्रा तहसील क्षेत्र के बिसंडा थाना अंतर्गत पल्हरी गांव के रहने वाले भैया लाल पटेल ने बताया की उसके गांव का दबंग उनके घर के बाहर आकर गाली गलौज की और साथ में पत्थर बाजी की पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।