राजापाकर: राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पतांढ पंचायत में ग्रामीणों ने डुमरी स्थित पंचायत भवन में की आम सभा
मंगलवार को 2:00 बजे दिन में ग्रामीणों ने मीरपुर पतांढ पंचायत के राम पुरानी में बना रहे पंचायत सरकार भवन का आम सभा कर किया विरोध। ग्रामीणों ने शासन एवं प्रशासन से पुराने पंचायत भवन डुमरी के पास पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा की न्याय पंचायत सरकार भवन बनाने में ग्रामीणों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया।