तांतनगर: तांतनगर-मंझारी प्रखंड के बले सेयां बागान लूमजूरी स्कूल के बच्चों ने अग्र परियोजना केंद्र भरभरिया का भ्रमण किया
शनिवार को बले सेयां बागान लूमजूरी स्कुल के बच्चों ने अग्र परियोजना केंद्र मे न केवल तसरकीट को नजदीक से देखा बल्कि उनसे सम्वन्धित कई रोचक तथ्यों तथा तकनिकी जानकारियां भी प्राप्त की, इस अनुभव से छात्रों मे बैज्ञानिक सोच, पर्यावरण संरक्षण की समझ स्वरोजगार तथा कौशल आधारित सीखने की भावना को सशक्त किया, केंद्र के ब्रजकिशोर देवगम, विशाल बॉयपाई, आकाश कुंकल