अटरू: अटरू के शिवम सर्वोदय विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ
Atru, Baran | Oct 11, 2025 शिवम सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल रामलीला का मंचन शिवम् सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा बाल रामलीला का मंचन किया गया । इसमें बालकांड, ताड़का वध, सीता स्वयंवर, सीता हरण, राम हनुमान मिलन, लंका दहन, रावण वध एवं राम दरबार का मंचन किया । विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं प्रभावशाली तरीके से मंचन किया ।