रसड़ा: ताड़ीबड़ागांव में दूसरी दवा न लेने को लेकर विवाद में ग्राहक दंपती को पीटा, दवा कारोबारी भाइयों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Rasra, Ballia | Oct 19, 2025 नगरा थाना के ताड़ीबड़ागांव में दूसरी दवा न लेने पर दवा कारोबारी और ग्राहक दंपती में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान हुए मारपीट में ग्राहक दंपती रविन्द्र गोंड एवं रीमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका पास के अस्पताल में इलाज करवाया गया। जख्मी रविन्द्र गोंड को नाक एवं चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जख्मी के अनुसार वह अपने बीमार बेटे के लिए दवा लेने दुकान पर पहुंचा था