उचेहरा: जनपद पंचायत उंचेहरा के नवागत CEO ओपी अस्थाना ने पदभार संभाला, पंचायत कर्मियों से की मुलाकात
विगत कई माह से प्राभारी CEO के भरोशे जनपद पंचायत उंचेहरा का संचालन हो रहा था।जिस वजह से आम जन के साथ जन कल्याण कारी योजना प्रभावित हो रही थी।अन्तः शासन के आदेश पर अपनी स्पस्ट वादी कार्य शैली की वजह से सदैव सुर्खियो में रहने वाले ओपी अस्थाना को जनपद उंचेहरा को सौपा गया प्रभार। जिमेदारी मिलते ही उन्हों ने अपनी आमद देते हुए पंचायत कर्मियों से की मुलाकात।