चकिया पिपरा: पिपरा के निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पी. शिवाकुमार नायडू ने पिपरा विधानसभा के कमिश्निंग सेंटर का किया निरीक्षण
पिपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पी०शिवाकुमार नायडू के द्वारा पिपरा विधानसभा के कमिश्निंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विविपैट में लोड किया जा रहे सिंबल की प्रक्रिया को देखा गया। मॉक पोल के उपरांत विविपैट बॉक्स में गिर रही पर्चियां को दबाए गए बटन से मिलान किया गया। प्रेक्षक के द्वारा कमिश्निंग में कार्य कर रहे कर्मियों