पटियाली: गंजडुंडवारा PG कॉलेज में मिशन शक्ति-5 कार्यक्रम में CO संदीप वर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा और योजनाओं की जानकारी दी
मिशन शक्ति फेस-5 अभियान के तहत गंजडुंडवारा नगर के पीजी कॉलेज में गुरुवार को सीओ संदीप वर्मा की अध्यक्षता में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मिशन शक्ति टीम, विद्यालय स्टाफ एवं कोतवाली एसएचओ भोजराज अवस्थी मौजूद रहे। जहां छात्र-छात्राओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई एवं साइबर फ्रॉड से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।