महवा: महुआ विधायक ने नगर पालिका को विकास कार्य करवाने के आदेश दिए
Mahwa, Dausa | Oct 10, 2025 विधायक राजेंद्र मीणा ने नगर पालिका को किला वाली देवी मंदिर परिसर में विकास कार्य करवाने के आदेश दिए।शुक्रवार शाम 6 बजे विधायक ने बताया कि मंत्री डॉ किरोडी लाल की घोषणानुसार मंदिर चार दिवारी,रेलिंग,इंटरलॉकिंग ट्रैक,झंडा लगाना,सामुदायिक भवन निर्माण,मंच निर्माण,पौधारोपण एवं सौंदरीकरण कार्य के निर्देश दिए और कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।