लातेहार: लातेहार स्टेशन रोड स्थित डालडा फैक्ट्री के पास बीड़ी पत्ते से लदे ट्रक में मिला उप चालक का शव
लातेहार थाना पुलिस मौके वारदात पर शुक्रवार की सुबह 9 बजे पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आंतरिक परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मामले पर चालक केदार प्रसाद डांगी ने बताया कि बीती रात उपचालक सलीम दो लोगों के साथ बाइक से आया था और जबरन ट्रक खुलवाकर ट्रक में घुस गया और मैं वहां से चला गया था,आज सुबह सलीम का शव मिला।