पडरौना: कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस, किसानों ने उठाई समस्याएं, अधिकारियों ने दिए समाधान के आश्वासन
कुशीनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जून माह का किसान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री प्रेम कुमार राय ने की। बैठक की शुरुआत जिला कृषि अधिकारी द्वारा पिछले माह की किसानों की शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत कर की गई। इसके बाद उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी।