पडरौना: दुदही सीएचसी के सामने दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक और घायल
कुशीनगर जिले से जहां सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। बिहार के गोपालगंज जिले के जादवपुर निवासी धर्मेंद्र महतो की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। धर्मेंद्र महतो,विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पडरौन मडुरही दुदही स्थित अपनी बहन के घर आए हुए थे। वह अपने भांजे का इलाज करवाने दुदही CHC पहुंचे थें उसी के सामने पिकअप ने टक्कर मार दिया जिससे मौत हो गई