पडरौना: जंगल बेलवा केवट टोली में अश्लील गाली देने का विरोध करना पड़ा भारी, मां-बेटी और पिता को पड़ोसियों ने पीटकर किया लहूलुहान
कुशीनगर जिले के पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल बेलवा केवट टोली में दर्दनाक खबर आई सामने , जहाँ गाली-गलौज का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। जंगल बेलवा केवट टोली मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार के तीन सदस्यों को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से बुरी तरह पीट डाला। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए सपना के पिता-माँ को भी मारापीटा।