चूरू: जिला परिषद सभागार में RSSB अध्यक्ष ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर की मीटिंग, वीरगति स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Churu, Churu | Sep 16, 2025 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज मंगलवार को चूरू पहुंचे और जिला परिषद सभागार में आगामी भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर मीटिंग ली। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों, उप समन्वयकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप परीक्षाएं पारदर्शी, संवेदनशील और शुचितापूर्ण ढंग से आयोजित की जाए।