बनकटवा: आठमोहन एसएसबी एवं सिकरहना डीएसपी ने अगरवा राम परवेश चौक के पास से 70 बोरा मक्के को किया बरामद
बनकटवा, आठमोहन एसएसबी एवं सिकरहना डीएसपी के द्वारा अगरवा राम परवेश चौक के पास से 70 बोरा मक्के को किया बरामद, एसएसबी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस एवं जवानों ने कार्रवाई करते हुए अग्रवाल गांव निवासी सुरेहा प्रसाद यादव और जगनाथ के घर से किया गया है बरामद,