सोहावल: सोहावल चौराहे पर लगातार लग रहे जाम को लेकर एसडीएम ने अतिक्रमण हटवाया
जनपद मुख्यालय से तहसील आ रहे उप जिलाधिकारी सोहावल अभिषेक कुमार सिंह का वाहन सोहावल चौराहे पर आक्रमण के चलते जाम में फंस गए इसके बाद बुधवार शाम एस 5:00 बजे मौके पर ही उपजिलाधिकारी ने रौनाही पुलिस को बुलाकर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया घंटे भर चले अभियान में सुहावल चौराहे का अवैध अतिक्रमण बलपूर्वक हटवा दिया गया।