दीगोद: सुल्तानपुर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय का यह हाल,जर्ज़र भवन, परेशान कार्मिक,दिवारो मे दौड़ता करंट, गिरता प्लास्तर
Digod, Kota | Jul 31, 2025 सुल्तानपुर.एक तरफ जहाँ सरकार और अधिकारी स्कुलो की दशा सुधारने की बाते कह रहे है वहीँ सुल्तानपुर का ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुद बदहाली और उपेक्षा की मिसाल बन गया है। क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्थाओं की रीढ़ माने जाने वाला यह कार्यालय आज खस्ताहाल भवन में जान हथेली पर रखकर कार्य करने को मजबूर है। बारिश के दिनों में हालात और भी चिंताजनक हो जाते हैं। पूरा भवन छत टपकने से जलभराव की चपेट में आ जाता है। कमरों में बाल्टिया लगानी पड़ती है। सबसे ज्यादा चिंता रिकार्ड और मशीनों की होती है, जिसे तिरपाल डालकर बचाने की जद्दोजहद चलती रहती है। यही नहीं, दीवारों में करंट दौड़ने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे जान-माल का खतरा हमेशा बना रहता है।