गोहद: बूटी कुइया गांव में श्मशान घाट बनवाने की मांग, युवाओं ने गोहद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Gohad, Bhind | Oct 12, 2025 बूटी कुइया गांव में श्मशान घाट ना होने के कारण धान के खेतों में होकर सब यात्रा लेकर निकलना पड़ता है जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है बूटी को या गांव में श्मशान घाट का नवीन निर्माण करने हेतु ग्रामीण गोहद एसडीएम को रविवार को लगभग 1:00 बजे ज्ञापन सौंपा।