राजनगर: राजनगर विधायक के दशहरा मिलन समारोह में पहुंचेंगे बुंदेलखंड के कलाकार जित्तू खरे
राजनगर विधायक मनाएंगी 'बब्बर दशहरा मिलन समारोह', पहुचेंगे बुंदेलखंड के कलाकार जित्तू खरे खजुराहो। राजनगर विधायक द्वारा खजुराहो में भव्य 'बब्बर दशहरा मिलन समारोह' का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह टूरिस्ट विलेज गार्डन में आयोजित होगा। आयोजन में मुख्य आकर्षण का केंद्र बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार जित्तू खरे 'बादल' होंगे। जित्तू खरे ने वीडियो द्वाराजानका