नवाबगंज: बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार, सतरिख पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को दबोचा, पैर में लगी गोली
बाराबंकी में गुरुवार देर रात करीब 11 बजे पुलिस और एक वांछित अपराधी अफजल के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान स्वाट/सर्विलांस और सतरिख थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में अफजल के पैर में गोली लगी है। पुलिस चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी।