स्टेडियम जगजीवन राम स्टेडियम करगहर का दिन बदलने वाला है। दरअसल बरसात के दिनों में 4 से 5 महीना इसमें पानी भरा रहता है जिसके कारण इस खेल परिसर में खेल नहीं हो पता है तथा इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न नेताओं का कार्यक्रम भी यहां नहीं हो पाया। इस समस्या को देखते हुए कोचस पूर्वी के जिला पार्षद नीलम पटेल के द्वारा जिला पार्षद के बैठक में मांग की गई थी....