खलीलाबाद: डारिडीहा गांव निवासी युवक को अनाज बंटवारे को लेकर उसके चाचा ने पीटा, मां भी हुई घायल
थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत डारीडीहा गांव निवासी एक युवक को अनाज बंटवारे को लेकर उसके चाचा ने मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान युवक की मां को भी गंभीर चोटें आईं। पीड़ित का कहना है कि वह जब कांटे चौकी में प्रार्थना पत्र देने पहुंचा तो पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर घंटों तक उसे और उसकी मां को बैठाए रखा और देर रात बिना मुकदमा दर्ज किए भगा दिया।