सहजनवा: सहजनवां ब्लाक सभागार में संचारी रोग नियंत्रण हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन, खंड विकास अधिकारी भी रहे मौजूद
शनिवार को ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी सत्यकाम तोमर की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ग्राम सभाओं में साफ सफाई, खुली नालियों की ढकने की व्यवस्था, सड़क और नालियों के किनारे से झाड़ियों और घास को हटाने का कार्य होगा।