गावां थाना क्षेत्र के भिखी, कोनारबांक एवं परसौनी में गावां सीओ अविनाश रंजन व इंस्पेक्टर रोहित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर अलग अलग घरों में रखे चार टन अवैध माइका स्क्रैप (ढिबरा) को जब्त किया गया है। वहीं पछियारीडीह पहाड़ी से सफेद पत्थर को जब्त किया गया।