मोहनगढ़: मोहनगढ़ तहसील के रीडर पर गंभीर आरोप, कलेक्टर और एसपी से शिकायत
मामला मोहनगढ़ तहसील का है जहां पर तहसील रीडर पर गंभीर आरोप लगाए गए है। मझगुवा गांव निवासी आवेदक मेघराज ने आरोप लगाया है कि तहसील रीडर भागीरथ रजक ने तहसीलदार के हस्ताक्षर किए हैं और शासकीय रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की है और 6 एकड़ कीमती शासकीय जमीन को अनावेदक के नाम कर दिया है।