आगर: आगर-मालवा जिले में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर रहेगा शुष्क दिवस
आगर-मालवा जिला कलेक्टर प्रीति यादव ने मंगलवार शाम 5 बजे आदेश जारी किया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। आदेश के तहत पूरे जिले में सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, वाइन आउटलेट्स और देशी मदिरा भण्डागार पूरी तरह से बंद रहेंगे। प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी शराब की दुकान इस दिन खुली नहीं मिलेगी।