जैसीनगर: पड़रई हाईस्कूल में चार कमरों में पढ़ाई, पानी, सुरक्षा नहीं, राशि निकालने के बाद भी बाउंड्री वॉल अधूरी
पड़रई हाईस्कूल की जमीनी स्थिति बेहद चिंताजनक है। विद्यालय में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर स्कूल की हालत बदतर है। टीम ने सोमवार दोपहर 1:00 स्कूल पहुंच कर जायजा लिया और तस्वीरें अपने कमरे में कैद की, यहाँ मात्र चार कमरों में पूरे हाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है। न पीने के पानी की स्थायी व्यवस्था है और न बाउंड्री वॉल है।