जैसीनगर: करैया गांव: रतनजोत के बीज खाने से 14 बच्चों को हुई उल्टियां
करैया गांव में शुक्रवार शाम 5 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद रतनजोत के बीज खा लेने से 14 बच्चे अचानक उल्टियां करने लगे। मौके पर मौजूद पटवारी ने सूचना एसडीएम रोहित वर्मा को दी, जो उसी समय गांव में निरीक्षण पर थे। सूचना मिलते ही एसडीएम वर्मा, जनपद सीईओ श्रीराम सोनी और एसडीओ सचिन दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे।10 बच्चों को सागर रेफर किया गया।