पूंगल: एक बीडी स्थित खेत की फसल के रुपए नहीं देने और सामान चोरी करने का आरोप, खेत मालिक ने काश्तकार पर दायर करवाया मुकदमा
Poogal, Bikaner | Sep 10, 2025 पुगल थाना क्षेत्र में एक बीडी स्थित खेत की फसल के रुपए नहीं देने और खेत से सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गजेंद्र सिंह राजपूत ने अपने काश्तकार पुरखाराम नायक पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने उसकी फसल के रुपए नहीं दिए और खेत से सामान भी चुरा कर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।