नामकुम: रांची: JEPC कार्यालय में 6 माह से वेतन न मिलने पर व्यावसायिक शिक्षकों ने किया घेराव
Namkum, Ranchi | Oct 16, 2025 रांची स्थित JEPC कार्यालय का गुरुवार दोपहर करीब दो बजे छह माह से वेतन नहीं मिलने पर व्यावसायिक शिक्षकों ने घेराव किया। घेराव कर रहे व्यावसायिक शिक्षकों ने कहा कि उन्हें आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया गया है, जिससे उन्हें समय पर वेतन, नौकरी की स्थिरता और अन्य लाभ नहीं मिल पा रहे हैं।